प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों को आत्म शक्ति प्रदान करती है। उनके व्यक्तित्व को बहुमुखी

  👉समाज कल्याण विकास सेवा समिति द्वारा आयोजित लम्बीकूद प्रतियोगिता में संतोष ने मारी बाजी।



संवादाता सुनील निषाद।

फिरोजाबाद,टूंडला:  प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों को आत्म शक्ति प्रदान करती है। उनके व्यक्तित्व को बहुमुखी बनाती है। यह बात कोट कसौंदी स्थित सीयर देवी परिसर में समाज कल्याण विकास सेवा समिति द्वारा आयोजित लम्बीकूद प्रतियोगिता का शुभराम्भ करते हुए नगला सिंघी उप निरीक्षक जग मोहन सिंह ने कही उन्होंने कहा कि खेलकूद क़े आयोजन होते रहना चाहिए जिससे युवा वर्ग की फिटनेस बनी रहती है व उनको अपनी प्रतिभा को प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है

प्रतियोगिता में 15 बच्चों ने प्रतिभाग किया 40 मीटर की लम्बीकूद कमेटी द्वारा प्रस्तावित की गयी जिसमें. प्रथम संतोष कुमार, द्वितीय सौरभ कुमार, व राजकुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया अतिथियों ने  ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

 इस मौके पर समिति अध्यक्ष महेंद्र सिंह मझवार,मेला अध्यक्ष बिपिन कुमार, वीआईपी प्रदेश सचिव राम शंकर निषाद , देवकरन दिलावर, दीपक रावत,धनीराम, भोजराज सिंह निषाद, पूरन सिंह, रामनिवास, इंद्र सिंह, उमेश चंद्र, रामवीर सिंह, धनीराम, गंगाराम,सुनील कुमार,

लीलाधर एडवोकेट, राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार निषाद  गीतम सिंह मोकम आदि थे l

Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Atas Artikel

Ads Tengah Artikel 1

Ads Tengah Artikel 2

Ads Bawah Artikel